अनुज सिंघल ने आगे कहा कि जबतक 20 DEMA हासिल नहीं हो हर रैली के फेल होने पर बिकवाली करें। बाजार में इस समय टेक्सचर “Sell on rally” का है, लेकिन बेचने का भी तरीका होता है। ट्रेडिंग बाजार में भी गैप आपके खिलाफ हो सकते हैं। इसलिए इस बाजार में पोजीशन लेकर नहीं जाएं। बाजार आपको रोज शॉर्ट करने का नया मौका दे रहा है