Share Market Today: शेयर बाजार में आज 3 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 598 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर 24,450 के पार पहुंच गया। इसके चलते निवेशक आज करीब 3.72 लाख करोड़ रुपये के मुनाफे में रहे। आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, सर्विसेज, यूटिलिटी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में रही
Share Market: दिन के हाई से 300 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, निवेशकों ने की ₹2 लाख करोड़ की कमाई
![Share Market: दिन के हाई से 300 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, निवेशकों ने की ₹2 लाख करोड़ की कमाई 1 marketdiscount AJ8QPL](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/marketdiscount-AJ8QPL.jpeg)