Share Market: शेयर बाजार ने इन 4 कारणों से शानदार वापसी, सेंसेक्स 1100 अंक उछला, RBI के फैसले ने भरा जोश

markets1 2ioE2t

Share Market Rally: दो दिनों की लगातार गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों ने आज 28 जनवरी को जोरदार वापसी की। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कारोबार के दौरान 1.5% तक उछल गए। इसके साथ ही भारतीय शेयर बाजार चीन के नए AI मॉडल ‘डीपसीक’ के चलते ग्लोबल बाजारों में आई गिरावट के साए से भी बाहर निकलते दिख रहे हैं। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में गिरावट आज भी जारी रही, जिसके चलते निवेशकों का मुनाफा सीमित रहा

प्रातिक्रिया दे