Share Market: शेयर बाजार ने की दमदार वापसी, सेंसेक्स 170 अंक उछला, निवेशकों ने कमा डाले ₹6.57 लाख करोड़

maketcap 2dKrHe

Share Market Today: शेयर बाजार ने मंगलवार 14 जनवरी को शानदार वापसी की। सेंसेक्स 170 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 23,200 के पार पहुंच गया। इसके साथ ही बाजार में पिछले 4 दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। ब्रॉडर मार्केट में भी शानदार उछाल आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 2.13 फीसदी उछल गया। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.69 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। इसके चलते आज शेयर बाजार के निवेशकों की सपंत्ति आज करीब 6.57 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई