Share Market: भारतीय शेयर बाजार आज 4 नवंबर को भरभराकर गिर गए। बीएसई सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 1,400 अंकों से अधिक का गोता लगाया। वहीं निफ्टी करीब 480 अंक गिरकर 23.816 पर पहुंच गया। बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार रहे थे। इस गिरावट से निवेशकों में अफरातफरी मच गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 7 लाख करोड़ रुपये घटकर 441.3 लाख करोड़ पर आ गया।