Share Market Crash: शेयर बाजार ने निवेशकों को किया लहूलुहान, एक दिन में डूबे ₹11 लाख करोड़, सेंसेक्स 1258 अंक टूटा

marketcrash1 UQoMpB

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज 6 जनवरी को भारी गिरावट आई। कोरोना जैसे नए HMPV वायरस की देश में धमक, तिमाही नतीजों को लेकर बढ़ती आशंका और कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते दलाल स्ट्रीट पर अफरातफरी का माहौल रहा। सेंसेक्स 1,258 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गोता लगाकर 23,600 के पास आ गया। इस भारी गिरावट के चलते आज दिन भर में निवेशकों के करीब 10.75 लाख करोड़ रुपये डूब गए।