Share Market Outlook 2025: बाजार के लिए मुश्किल लेकिन मुनाफे वाला होगा ये साल, इंडेक्स के लिए 2 लेवल होंगे सबसे अहम
January 1, 2025
अनुज सिंघल ने आगे कहा कि दूसरी छमाही में निजी बैंकों में शानदार मुनाफा बन सकता है। कई वजहों से 2024 में प्राइवेट बैंक इंडेक्स फ्लैट रहा। 2025 की दूसरी छमाही में FIIs की वापसी हो सकती है। केमिकल सेक्टर इस साल के लिए डार्क हॉर्स साबित हो सकता है