Share Market Strategy: नतीजों का मौसम होगा अब बाजार के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर, अनुज सिंघल से जाने जनवरी सीरीज में कहां होनी चाहिए आपकी नजर

Anuj Singhal 11 June jpg0EU

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी पहला रजिस्टेंस 23,850-23,900 (200 DMA, हाल का ऊपरी स्तर) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,100-24,200 (20 DEMA, 20 WEMA) पर ह। पहला सपोर्ट 23,600-23,650 (इस हफ्ते का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,200-23,300 (हाल का निचला स्तर) पर है। निफ्टी एक छोटे बैंड में ट्रेड कर सकता है।