अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी पहला रजिस्टेंस 23,850-23,900 (200 DMA, हाल का ऊपरी स्तर) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,100-24,200 (20 DEMA, 20 WEMA) पर ह। पहला सपोर्ट 23,600-23,650 (इस हफ्ते का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,200-23,300 (हाल का निचला स्तर) पर है। निफ्टी एक छोटे बैंड में ट्रेड कर सकता है।
Share Market Strategy: नतीजों का मौसम होगा अब बाजार के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर, अनुज सिंघल से जाने जनवरी सीरीज में कहां होनी चाहिए आपकी नजर
![Share Market Strategy: नतीजों का मौसम होगा अब बाजार के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर, अनुज सिंघल से जाने जनवरी सीरीज में कहां होनी चाहिए आपकी नजर 1 Anuj Singhal 11 June jpg0EU](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/Anuj-Singhal-11-June-jpg0EU.jpeg)