Share Market Strategy: बाजार में अगले कुछ दिन हो सकती है बड़ी वौलेटिलिटी, अनुज सिंघल से जानिए इंडेक्स में आज कौन सी रणनीति आएगी काम
December 24, 2024
अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में अगले कुछ दिन बड़ी volatility हो सकती है। अगले कुछ दिन अपने वॉल्यूम कम रखिए लेकिन एक राहत ये होगी कि बड़ा seller छुट्टी पर है। अगल कल का निचला स्तर यानि 23,647 बचा तो एक रैली भी हो सकती है। एक बार के लिए रैली शायद कुछ अहम स्तर भी टेस्ट करे