
Short Call: एशियन पेंट्स के शेयर सोमवार 11 नवंबर को लगभग 8 फीसदी गिरकर 2,547.8 रुपये के भाव पर बंद हुए। कई ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के सितंबर तिमाही के कमजोर प्रदर्शन पर निराशा जताई है। इसी के बाद इसके शेयरों में यह गिरावट आई। हालांकि बुल्स का कहना है कि बिरला ओपस के मार्केट में एंट्री का सितंबर तिमाही में न्यूनतम असर पड़ा क्योंकि यह अभी भी अपना स्केल बढ़ा रहा है