SIF पर जल्द ही आएगा सेबी का सर्कुलर, इस कारण हो रहा बेसब्री से इंतजार

mutual fund 1 upZp41

न्यू एसेट क्लास या स्पेशलाइज्ड इंवेस्टमेंट फंड (SIF) अपने क्लाइंट्स को कौन-सी इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी ऑफर कर सकती हैं, इसे लेकर बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) जल्द ही सर्कुलर ला सकता है। कंसल्टेशन पेपर के मुताबिक इसके तहत इंवर्स ईटीएफ (Inverse ETF) और लॉन्ग शॉर्ट वन्स जैसी स्ट्रैटेजी हैं। स्ट्रैटेजी के अलावा डेरिवेटिव एक्सपोजर पर भी फैसला लेना है