Sikkim by-election: तीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज, चार मैदान में बचे

punjab panchayat elections 1728989195961 16 9

Sikkim by-election: सिक्किम में दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज कर दिए गए। इसके साथ ही अब चुनाव कुल चार उम्मीदवार ही मैदान में बचे हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। नामची-सिंघीथांग और सोरेंग-चाकुंग विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि सोरेंग-चाकुंग सीट के लिए जांच के दौरान सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी-एस) के उम्मीदवार पोबिन हंग सुब्बा के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए। अब इस सीट पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक आदित्य गोले तथा सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के उम्मीदवार प्रेम बहादुर भंडारी के बीच सीधा मुकाबला होगा। नामची-सिंघीथांग निर्वाचन क्षेत्र में सीएपी-एस के उम्मीदवार महेश राय और एसडीएफ की उम्मीदवार योजना राय के नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज कर दिए गए।

अब केवल दो उम्मीदवार डेनियल राय (एसडीएफ) और सतीश चंद्र राय (एसकेएम) मैदान में बचे हैं। योजना राय एसडीएफ की स्थानापन्न उम्मीदवार थीं। उम्मीदवार 30 अक्टूबर, 2024 तक नामांकन वापस ले सकते हैं, जबकि मतदान 13 नवंबर, 2024 को होना है।

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय के इस्तीफे के बाद सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीट खाली हो गई थीं। तमांग ने रेनॉक सीट को अपने पास रखने का फैसला करने के बाद सोरेंग-चाकुंग सीट से इस्तीफा दे दिया था, जहां से उन्होंने जीत दर्ज की थी।

उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय ने विधायक के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद 13 जून को विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया, हालांकि उनके इस्तीफे का कारण ज्ञात नहीं है। बत्तीस-सदस्यीय सिक्किम विधानसभा में सत्तारूढ़ एसकेएम के 30 सदस्य हैं।

इसे भी पढ़ें: गलवान के बाद भारत-चीन रिश्तों में पहली बार नरमी,LAC पर 90% डिसइंगेजमेंट