SMAT Quarter Final: तीन गेंदबाज 3 झटके, सौराष्ट्र की हालत MP के आगे हालत खराब

SMAT 2024 12 e6e28218e3c91e09dd256a991ec1d17a 3x2 YARi8y

SMAT quarter finals: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल आज खेले जा रहे हैं.पहला मुकाबला मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है. बड़ौदा और बंगाल की टीमें इसके बाद खेलेंगी. मुंबई और विदर्भ के बीच दोपहर और दिल्ली का मुकाबला शाम को उत्तर प्रदेश के साथ होगा. मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटिदार ने टॉस जीतकर सौराष्ट्र के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.