

(खबरें अब आसान भाषा में)
जापान की मीडिया कंपनी काडोकावा (Kadokawa) के शेयरों की खरीदारी एकाएक बढ़ गई और इसके शेयर 16 फीसदी उछल गए। एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार को यह 23 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। शेयरों में यह तेजी इसलिए आई क्योंकि एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सोनी (Sony) इसे खरीदने के लिए बातचीत कर रही है