South Indian Bank Share: साउथ इंडियन बैंक की एसेट क्वालिटी पिछली सितंबर तिमाही के मुकाबले सुधरा है। बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 4.40 फीसदी से सुधरकर 4.30 फीसदी हो गई। इसका नेट NPA भी पिछली तिमाही के 1.31 फीसदी से सुधरकर 1.25 फीसदी हो गया है
South Indian Bank का नेट प्रॉफिट 12% बढ़ा, एसेट क्वालिटी में भी सुधार, फिर भी 5% टूट गए शेयर
