
Specialised Investment Fund (SIF) एक ऐसा एसेट क्लास है, जो म्यूचुअल फंड की मौजूदा स्कीमों और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMSes) के बीच में है। एसआईएफ की इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी और एप्रोच अलग है। अभी म्यूचुअल फंड की स्कीम में 100 रुपये से निवेश किया जा सकता है, जबकि पीएमएस में कम से कम 50 लाख रुपये का निवेश करना पड़ता है