SpiceJet दो साल में लॉस से बाहर आ जाएगी, एमडी अजय सिंह ने बताया रोडमैप

spicejet 1 rKHpoB

SpiceJet ने हाल में शेयरों के क्वालिफायड इस्टीट्यूशन प्लेसमेंट (QIP) से 3000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इससे पैसे की कमी अब नहीं रह गई है। एयरलाइंस के एमडी अजय सिंह ने बताया कि क्यूआईपी में दुनिया और देश के कुछ बड़े निवेशकों ने पैसे लगाए हैं। इससे कंपनी की ग्रोथ स्टोरी में निवेशकों के भरोसा का पता चलता है