SpiceJet Layoffs: FY24 में 1895 की छंटनी, पुरुष एंप्लॉयीज को लगा अधिक झटका

spicejet iT6NqR

SpiceJet Layoffs: दिग्गज घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट में पिछले वित्त वर्ष 2024 में बड़े पैमाने पर छंटनी हुई और करीब 1900 एंप्लॉयीज की छुट्टी कर दी गई। छंटनी का असर स्थायी और अस्थायी, दोनों कैटेगरी के एंप्लॉयीज पर पड़ा। हालांकि छंटनी के बावजूद मिनिमम सैलरी से अधिक वेतन पाने वाले एंप्लॉयीज की संख्या बढ़ी है और कंपनी के सीएमडी अजय सिंह की सैलरी मीडियन सैलरी से 211 गुना अधिक रही