SpiceJet News: विमान नियामक संस्था डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने स्पाइसजेट को बड़ी राहत दी है। सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट को डीजीसीए पर अपनी बढ़ी हुई निगरानी हटा ली है। यह फैसला एक महीने के भीतर कई निरीक्षणों के बाद लिया गया है। डीजीसीए ने स्पाइसजेट को 13 सितंबर 2024 को हाई लेवल की निगरानी के तहत रखा था
SpiceJet News: जांच जारी रहेगी लेकिन निगरानी हुई हल्की, दो वजहों से DGCA ने दी बड़ी राहत
![SpiceJet News: जांच जारी रहेगी लेकिन निगरानी हुई हल्की, दो वजहों से DGCA ने दी बड़ी राहत 1 spicejet XR5Y0L](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/spicejet-XR5Y0L.jpeg)