Spinaroo Commercial IPO Listing: स्पिनरू कॉमर्शियल एलुमिनियम फॉइल के कंटेनर्स, एलुमिनियम होम फॉइल, पेपर कपु, पेपर प्लेट, पेपर बाउल और पेपर कप के लिए सेमी-प्रोसेस्ड मैटेरियल्स बनाती है। इसके आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?