
Syngene International Shares: बायोकॉन ग्रुप की सहयोगी कंपनी सिंजेन इंटरनेशनल के शेयरों में आज 24 अप्रैल को तगड़ी गिरावट आई। शेयर का भाव करीब 12 फीसदी तक टूटकर 661 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई। कंपनी का मार्च तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ बाजार के अनुमानों से कम रहा