सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा निफ्टी ने 22,786 के निचले स्तर से 1000 अंकों की रैली देखी। 23,800 के पहले लक्ष्य से निफ्टी 200 अंकों फिसला। निफ्टी का 20 DEMA 23,580 पर और 50 DEMA 23,864 पर है। अगर निफ्टी 23,550 से नीचे बंद हुआ तो लॉन्ग सौदों में मुनाफावसूली करें