Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ ब्रिटानिया , इंडस टावर, इंफोसिस, यूबीएल शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

stock13 723HfJ

Stock Market : अनुज सिंघल इंडस टावर के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि सिटी की खरीदारी की राय दी और इसके लिए टार्गेट 490 रुपये दिया। एयरटेल और हेक्साकॉम से 16100 टावर खरीदे है। 21 लाख/टावर के भाव पर सौदा हुआ। सौदा इंडस टावर के पक्ष में लग रहा है। सौदे से कंपनी का कैपिटल स्ट्रक्चर सुधरने में मदद मिलेगी

प्रातिक्रिया दे