भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 8 नवंबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट रही, लेकिन ब्रॉडर मार्केट में मजबूत बिकवाली दिखी। बीएसई का मिडकैप जहां 1.18 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.52 फीसदी तक टूट गया। इसके चलते बीएसई पर निवेशकों को आज करीब 4.53 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
Stock Market: 11 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
![Stock Market: 11 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल 1 0811 MARKET OUTLOOK THUMB 378x213 tB5fAn](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/0811-MARKET-OUTLOOK-THUMB-378x213-tB5fAn.jpeg)