Stock Market: 20 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

1701 MARKET OUTLOOK THUMB 378x213 uPJtq6

Share Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले 3 दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार 17 जनवरी को ब्रेक लग गया। विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण से पहले सतर्कता के चलते सेंसेक्स 423 अंक गिर गया। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 23,200 पर आ गया। आईटी और बैंकिंग शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देकने को मिली। हालांकि ब्रॉडर मार्केट सपाट बंद हुए