Stock Market Live Updates: आईटी और रियल्टी शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहे है। पीएसयू बैंक, मेटल, एनर्जी इंडेक्स 1-2 फीसदी टूटे है। Tech Mahindra, TCS, Hindalco, Bharti Airtel, HDFC Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं एसबीआई, NTPC, Dr Reddy’s Labs, Britannia और ONGC निफ्टी का टॉप लूजर हैं।