
Market news-ग्लोबल संकेत ठीकठाक हैं। इसके बावजूद गिफ्ट निफ्टी में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है। कल FIIs ने कैश में करीब 2500 करोड़ की बिकवाली की। हालांकि US में और रेट कट की उम्मीदें बढ़ी हैं। रिटेल महंगाई के आंकड़े अनुमान के मुताबिक रहे हैं। अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुए है। एशिया भी मजबूत कारोबार हो रहा है