
Market Today- बाजार जानकारों का भी कहना है कि बाजार में अब तक काफी बिकवाली आ चुकी है अब इसमें एक पुलबैक रैली की उम्मीद बन रही है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 23 अक्टूबर को मिड और स्मॉलकैप के बेहतर प्रदर्शन के बावजूद वोलेटाइल कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में आई बिकवाली के दबाव ने इंट्राडे की सारी तेजी को साफ कर दिया था