Stock Picks: इन्वेस्ट पीएमएस के अनिरुद्ध गर्ग की लो बीटा लार्जकैप शेयरों पर फोकस करने की सलाह, जानिए क्या है वजह

anirudh garg PC8I72

अनिरुद्ध गर्ग को लगता है कि अब बाजार में बुल रन खत्म हो रहा है। 20 जून 2022 के आसपास से ये बुल रन शुरू हुआ था। अब ये खात्मे के कगार पर है। बाजार में करेक्शन भी काफी अच्छा हुआ है। अनिरुद्ध ने कहा कि उन्होंने निफ्टी में करीब 18 फीसदी करेक्शन का अंदाजा लगाया था