Stock Radar: इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा, चेक करें स्टॉक्स की पूरी लिस्ट

market bull bear 2 ZXHTGe

Stock Radar: गुरुवार को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खुमारी मार्केट के ऊपर से उतरती दिखी और जीत की खुशी में जितनी तेजी एक दिन पहले आई थी, उसमें से अधिकतर गायब हो गई। अब आज की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी से रेड ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे और कुछ के कल शनिवार को आएंगे तो कुछ के नतीजे गुरुवार को ही आ चुके हैं