Stock Radar: लगातार तीन कारोबारी दिनों से घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का दबाव आखिरकार शुक्रवार को थम गया। तीन कारोबारी दिनों में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) करीब डेढ़ फीसदी टूटे थे। फिर शुक्रवार को ये करीब आधा फीसदी मजबूत हुए। अब आज की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन सिग्नल मिल रहा है
Stock Radar: HDFC Bank समेत इन शेयरों पर आज निगाहें, जमकर बरसेगा पैसा
![Stock Radar: HDFC Bank समेत इन शेयरों पर आज निगाहें, जमकर बरसेगा पैसा 1 market 2 bye9vo](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/market-2-bye9vo.jpeg)