Stockology: बाजार में उथल-पुथल के बाद लार्ज कैप स्टॉक्स में रिकवरी के संकेतों से जगी उम्मीद

stock18 i0UGnO

पिछले हफ्ते कई शेयरों को काफी नुकसान सहना पड़ा। बैंकिंग सेक्टर उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है, जबकि लॉन्ग टर्म निवेशकों के नजरिये से FMCG आकर्षक जान पड़ता है। सूचकांक के निचले स्तर पर पहुंचने से बुलिश कैंप का भरोसा डगमगा गया है और बेयर्स हर हफ्ते कमजोर स्टॉक पर चोट कर रहे हैं। मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में गिरावट शुरू हो चुकी है। पूरी जनवरी के दौरान संपत्तियों में गिरावट का सिलसिला बना रहा

प्रातिक्रिया दे