
PSU Stocks To Buy: क्या पब्लिक सेक्टर कंपनियों (PSU) में निवेश का सही समय आ गया है? शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट के बाद, ब्रोकरेज फर्म JM Financial के एनालिस्ट राहुल शर्मा का कहना है कि PSU स्टॉक्स ने अपना निचला स्तर छू लिया है और अब इन स्तरों पर निवेशकों के लिए एक शानदार रिस्क-रिवॉर्ड अवसर बन रहा है