Stocks to Watch: इन शेयरों में रिकवरी की उम्मीद, चेक करें लिस्ट और फटाफट बनाएं स्ट्रैटेजी

market bull bear 2

Stocks to Watch: अमेरिकी फेड के ऐलान से पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों तक मार्केट बुरी तरह बेयरेश की पकड़ में आ गया था और अब ऐलान हो गया तो बेयर्स और हावी हो गए। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 फिलहाल रिकॉर्ड हाई से करीब 9 फीसदी डाउनसाइड हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

प्रातिक्रिया दे