Stocks to watch on Dec 26: भारतीय शेयर बाजार में क्रिसमम की छुट्टी के बाद गुरुवार 26 दिसंबर को दोबारा कारोबार शुरू होगा। इस दौरान कई शेयरों में खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल सकता है। निवेशकों की भी इन शेयरों पर करीबी नजर होगी। यहां हम 10 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं-
Stocks to Watch: भारत फोर्ज से लेकर BPCL तक, इन 10 शेयरों में 26 दिसंबर को दिखेगी जोरदार हलचल
![Stocks to Watch: भारत फोर्ज से लेकर BPCL तक, इन 10 शेयरों में 26 दिसंबर को दिखेगी जोरदार हलचल 1 stocks21 Ro0M3K](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/stocks21-Ro0M3K.jpeg)