
Stock Radar: नए साल में लगातार दो दिन रिकवरी हुई। Sensex और Nifty अब रिकॉर्ड हाई से ये 8 फीसदी से कम ही नीचे हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था और इसके बाद बिकवाली के चलते ये 10 फीसदी से अधिक नीचे तक आ गए थे। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। चेक करें लिस्ट और बनाएं इंट्रा-डे में फटाफट तगड़े मुनाफे की स्ट्रैटेजी