
इस हफ्ते गोदरेज प्रॉपर्टीज, यूको बैंक और L&T जैसी कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ₹2,500 करोड़ की बेंगलुरु लैंड डील की, यूको बैंक ने ₹2,000 करोड़ का QIP लॉन्च किया और L&T ने ₹12,000 करोड़ तक के लॉन्ग-टर्म लोन को मंजूरी दी है। इसके कुछ अन्य कंपनियों में भी अहम डेवलपमेंट हुए हैं।