Stocks to Watch: HDFC Bank के आएंगे तिमाही नतीजे, वॉचलिस्ट में जोड़ें ये स्टॉक्स, इंट्रा-डे में फटाफट बनेगा पैसा

market 4 fjnhGH

Stocks to Watch: डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका में सरकार बनने से पहले भारत समेत दुनिया भर के मार्केट में हरियाली थी। अब जब उनकी सरकार बन गई तो मार्केट में मिला-जुला रुझान दिखा। घरेलू मार्केट में बात करें तो इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से फिर 12 फीसदी से अधिक नीचे आ चुके हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था