Stocks to Watch: IRCTC-NBCC समेत इन स्टॉक्स की बनाएं वॉचलिस्ट, इंट्रा-डे में खास वजहों से दिखेगी तेज हलचल

Stocks to Watch: लगातार पांच कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) एक बार फिर रिकॉर्ड हाई से 12 फीसदी से अधिक नीचे आ चुके हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था

प्रातिक्रिया दे