Student Suicide: मेडिकल स्टूडेंट ने तालाब में कूदकर की खुदकुशी, एमएस परीक्षा की कर रहा था तैयारी

tamilnadu 171501672424116 9 wTezDK

कर्नाटक के कुंदापुर में बुधवार रात एक मेडिकल छात्र ने कथित तौर पर तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि युवक शल्य चिकित्सा में स्नातकोत्तर (एमएस) की परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान गौरीश गनिगा (28) के रूप में हुई है जो हंगलूर पंचायत के रहने वाले थे। सूत्रों के अनुसार गौरीश ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुंदापुर सरकारी अस्पताल में प्रैक्टिस शुरू कर दी थी और हाल में एमएस प्रवेश परीक्षा दी थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह तनाव में थे।

सूत्रों का कहना है कि बुधवार शाम को गौरीश घर से लापता हो गए। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। बाद में परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने गौरीश के मोबाइल फोन के ठिकाने का पता किया तो वह जगह कोटेश्वर तालाब मिली। परिजन और स्थानीय लोग तालाब पर पहुंचे तो वहां उनकी बाइक मंदिर के पास खड़ी मिली जबकि मोबाइल फोन और जूते तालाब के किनारे पड़े थे। देर रात होने के कारण तालाब में तलाशी नहीं ली जा सकी। बृहस्पतिवार सुबह उनका शव तालाब में तैरता हुआ मिला।

यह भी पढ़ें:  Haryana Election 2024: हरियाणा में हवा का रुख मोड़ने आ रहे PM मोदी? करेंगे ताबड़तोड़ 3 और रैलियां

यह भी पढ़ें:  पाक के रक्षामंत्री के बयान पर अनुराग ठाकुर का सवाल- ‘क्या राहुल टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़े हैं?’