
Super Iron Foundry IPO Listing: सुपर आयरन फाउंड्री म्यूनिसिपल कास्टिंग्स, डक्टाइल आयरन पाइप फिटिंग्स, ऑटोमोटिव कास्टिंग्स, एग्रीकल्चरल कास्टिंग्स (रोलर्स और क्रॉसस्किल्स), रेलवे कास्टिंग्स और कास्ट-आयरन काउंटरवेट्स बनाती है। अब इसके शेयरों की आज बीएसई एसएमई पर एंट्री हुई है। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?