Suraksha Diagnostic IPO: OFS में सुरक्षा डायग्नॉस्टिक के प्रमोटर्स सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा तीनों 21.32-21.32 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस 1.06 करोड़ शेयर बेचेगी। बाकी 21.32 लाख शेयर मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल की ओर से बिक्री के लिए रखे जाएंगे
Suraksha Diagnostic IPO का प्राइस बैंड तय, 29 नवंबर को खुलने वाला है इश्यू
![Suraksha Diagnostic IPO का प्राइस बैंड तय, 29 नवंबर को खुलने वाला है इश्यू 1 ipo15 g7NLPC](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/ipo15-g7NLPC.jpeg)