Suraksha Diagnostic IPO: वैश्विक निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस 33.35 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सुरक्षा डायग्नॉस्टिक में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है। कंपनी के प्रमोटर डॉ. सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा के पास 44.02 प्रतिशत हिस्सेदारी है। IPO से पहले सुरक्षा डायग्नॉस्टिक ने एंकर इनवेस्टर्स से 253.87 करोड़ रुपये जुटाए