
Swasth Foodtech IPO Listing: स्वस्थ फूडटेक इंडिया राइस ब्रायन ऑयल प्रोसेस करती है और इसे ऑयल मैन्युफैक्चरर्स और पैकर्स को बेचती है। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?