Swiggy IPO: स्विगी 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के चलते छाई वैश्विक अनिश्चितता के बीच आने वाले अपने IPO के लिए ठंडे रिस्पॉन्स से बचना चाहती थी। स्विगी में सॉफ्टबैंक और प्रोसस का भी पैसा लगा हुआ है। इस वर्ष अब तक लगभग 270 कंपनियों ने IPO से 12.57 अरब डॉलर जुटाए हैं