Swiggy ने लॉन्च किया One BLCK प्रीमियम मेंबरशिप प्रोग्राम, 299 रुपये में मिलेंगी कई बेहतरीन सुविधाएं

swiggy1 YzGTYj

Swiggy ने कहा कि One BLCK प्रोग्राम के तहत डाइनिंग आउट पर मुफ्त में कॉकटेल, ड्रिंक्स, या डेसर्ट जैसे खास बेनिफिट्स मिलेंगे। इसके अलावा, मेंबर्स को प्राथमिकता के साथ सबसे पहले कस्टमर सर्विस दी जाएगी। इन एक्सक्लुसिव फीचर्स के अलावा मेंबर्स को वर्तमान स्विगी वन मेंबरशिप के सभी बेनिफिट्स भी मिलते हैं