Swiggy ने IPO का ड्राफ्ट गोपनीय तरीके से दाखिल किया था। गोपनीय फाइलिंग रूट के तहत, SEBI की मंजूरी के बाद 2 अपडेटेड DRHP दाखिल किए जाते हैं, जिनमें से एक SEBI के कमेंट्स का जवाब देता है और दूसरा 21 दिनों के लिए पब्लिक कमेंट्स की मांग करता है। IPO में 3,750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे