Swiggy IPO : पैसा लगाएं या दूर रहें!

0711 SWIGGY THUMB 378x213 9HIaGK

स्विगी का IPO प्राइमरी मार्केट में 6 नवंबर को सुबह 10 बजे खुलेगा। फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स फर्म का इरादा इस IPO के जरिये 11,327 करोड़ रुपये जुटाना है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से स्विगी की वैल्यूएशन तकरीबन 95,000 करोड़ रुपये है। स्विगी की प्रतिस्पर्धी कंपनी जोमैटो का मार्केट वैल्यूएशन 2.13 लाख करोड़ रुपये है