Swiggy Q2: कंपनी को हुआ 625.5 करोड़ का घाटा, मैनेजमेंट ने कहा वित्त वर्ष 2026 Q3 में मुनाफे में आने का टारगेट

swiggy2 eqU8nA

Swiggy Q2: स्विगी के मैनेजमेंट ने कहा कि दूसरी तिमाही में विज्ञापन रेवेन्यू बढ़ा है। आगे भी बेहतर ग्रोथ संभव है। क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री में ग्रोथ की काफी संभावना है। कॉस्ट के कारण डिलिवरी फीस का फैसला लिया गया है। फूड डिलीवरी बिजनेस में मार्केट शेयर थोड़ा बढ़ा है