Swiggy Share Price: स्विगी के ऐलान पर टूटे शेयर, इस कारण भागने लगे निवेशक

swiggy 3 wSEnVa

Swiggy Share Price: आज घरेलू मार्केट में खरीदारी का माहौल है। इस माहौल में जोमैटो (Zomato) के शेयर 7 फीसदी से अधिक उछल गए लेकिन दूसरी तरफ इसकी कॉम्पटीटर स्विगी के शेयर 1 फीसदी से अधिक टूट गए। स्विगी के शेयरों में बिकवाली का यह दबाव एक बड़े ऐलान के अगले दिन आया है। जानिए कंपनी ने क्या ऐलान किया है?