Swiggy Share Price: आज घरेलू मार्केट में खरीदारी का माहौल है। इस माहौल में जोमैटो (Zomato) के शेयर 7 फीसदी से अधिक उछल गए लेकिन दूसरी तरफ इसकी कॉम्पटीटर स्विगी के शेयर 1 फीसदी से अधिक टूट गए। स्विगी के शेयरों में बिकवाली का यह दबाव एक बड़े ऐलान के अगले दिन आया है। जानिए कंपनी ने क्या ऐलान किया है?
Swiggy Share Price: स्विगी के ऐलान पर टूटे शेयर, इस कारण भागने लगे निवेशक
![Swiggy Share Price: स्विगी के ऐलान पर टूटे शेयर, इस कारण भागने लगे निवेशक 1 swiggy 3 wSEnVa](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/swiggy-3-wSEnVa.jpeg)